Friday, November 14, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरसनातन की फायरब्रांड परम साध्वी ऋतंम्भरा की श्रीमद्भागवत कथा यमुना विहार में...

सनातन की फायरब्रांड परम साध्वी ऋतंम्भरा की श्रीमद्भागवत कथा यमुना विहार में 22 नवम्बर से शुरू होगी।

असल न्यूज़ : पूर्वी दिल्ली।हैल्पिंग हैंड सोशल वैलफेयर ट्रस्ट,श्री हरिदर्शन सेवा समिति ट्स्ट व श्रीमद्भागवत आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में सनातन संस्कृति की रक्षक फायर ब्रांड परम साध्वी दीदी ऋतंम्भरा के मुखारविंद से श्री मद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 22 नवम्बर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक एमटीएनएल ग्राउंड, यमुना विहार, दिल्ली में भव्यता से आयोजित की जाएगी। ट्रस्ट के प्रमुख सतीश गर्ग ने बताया,कि दिल्ली वासियों का सौभाग्य है,कि परम साध्वी दीदी ऋतंम्भरा जी के आगमन की सूचना से ही सनातन भाई बहनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

इस भव्य आयोजन के साथ 22 नवंबर को प्रातः 10 बजे हजारो सुहागिन महिलाओं द्वारा बैंड बाजो के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी, तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन शुरू हो जाएगा। दीदी ऋतंम्भरा जी के मुखारविंद से कथा के श्रवण के लिए भारी संख्या में भक्तों का आगमन होगा,उसकी तैयारियां जोरों पर है, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के साथ महिला पुरुष वालियंटर्स भी पंडाल में जगह जगह तैनात किए जाएंगे। श्री गर्ग ने बताया,कि हमारी सभी सहयोगी संस्थाओ के प्रमुख मोहन गोयल,के.के.अग्रवाल, सत्यनारायण बंसल,हरी शंकर शर्मा, अमित गुप्ता,सुभाष अग्रवाल, सुरेश गुप्ता,दीपक गुप्ता,अजय महावर (विधायक), प्रमोद गुप्ता (निगम पार्षद),डा.यू.के.चौधरी सहित भारी संख्या में भक्तगण तैयारियों में जुटे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments