Saturday, November 15, 2025
Google search engine
Homecrime newsन्यू उस्मानपुर में युवक की चाकू मार का हत्या

न्यू उस्मानपुर में युवक की चाकू मार का हत्या

असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन इसके बावजूद उत्तर-पूर्वी जिले में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताजा मामला न्यू उस्मानपुर इलाके का है, जहां शुक्रवार रात 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

मृतक मोहित मूल रूप से ब्रह्मपुरी इलाके का रहने वाला था और एक निजी कंपनी में काम करता था. शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह काम से घर लौट रहा था. जब वह भगत सिंह रोड स्थित गली नंबर-5 के पास पहुंचा, तो घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उसे शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मोहित की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह हालात को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजकर सबूत जुटाए गए हैं. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, हालांकि सभी एंगल पर जांच जारी है. हाई अलर्ट के बीच राजधानी में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर किए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments