Tuesday, January 20, 2026
Google search engine
Homecrime newsन्यू उस्मानपुर इलाके में सिगरेट को लेकर हुआ झगड़ा, चाकू मारकर युवक...

न्यू उस्मानपुर इलाके में सिगरेट को लेकर हुआ झगड़ा, चाकू मारकर युवक की हत्या.

असल न्यूज़ : पूर्वी जिले में अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस विफल हो रही ही। इसका ही परिणाम शुक्रवार देर रात न्यू उस्मानपुर इलाके में देखने को मिला। वहां पर सिगरेट पीने के दौरान हुए विवाद में तीन लड़कों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक मोहित (25) घर का इकलौती बेटा था। जिन आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया वह चाकू रख कर घूम रहे थे।

मृतक के स्वजन का आरोप है कि पुलिस का डर होता तो आरोपित चाकू रख कर नहीं घूमते। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपितों को दबोच लिया है। इनमें से बालिग आरोपित की पहचान समीर (19) के रूप में हुई है, जोकि भगत सिंह कालोनी का रहने वाला है। आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि विवाद होने पर वारदात की गई।

मोहित परिवार के साथ ब्रह्मपुरी एफ-ब्लाक में रहता था। वह ग्रीन पार्क स्थित मेडिकल क्षेत्र की निजी कंपनी में नौकरी करते थे। उनके पिता नरेश कुमार भागीरथ पैलेस की एक दुकान पर काम करते हैं। स्वजन ने बताया कि शुक्रवार शाम को मोहित अपने दोस्त शिब्बू के साथ गली में मौजूद थे। इस बीच किसी का काम आने पर दोनों दोस्त मोटरसाइकिल से न्यू उस्मानपुर की भगत सिंह कालोनी सी-ब्लाक पहुंचे।

वहां रात करीब 10:15 बजे शिब्बू और मोहित सिगरेट पीने के लिए दुकान पर रुके। इस दौरान 15 साल का नाबालिग उनसे सिगरेट फेंकने के लिए कहने लगा। उनके मना करने पर झगड़ा हो गया। 15 साल के नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू से मोहित पर वार कर दिया। जांघ, कमर और सीने पर कई वार किए। बाद में आरोपित फरार हो गए।

बाद में लोग घायल को अस्पताल लेकर शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इस बीच रात 11.40 बजे पुलिस को सूचना मिली तो टीम वहां पहुंची। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बाद में आरोपित समीर और दोनों नाबालिगों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ जारी है।

दोस्त ने की लापरवाही

घायल मोहित को अस्पताल ले जाने में देरी हुई। उनका दोस्त शिब्बू घटना के बाद इधर-उधर फोन करने के व्यस्त हो गया। इतने में मोहित का काफी खून बह गया। करीब एक घंटे की देरी बताई जा रही है। हालांकि शिब्बू ने उनके स्वजन को बताया कि वह घबरा गया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments