असल न्यूज़ : पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ओल्ड स्लम क्वार्टर से एक सनसनीखेज गोलीकांड की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि क्वार्टर के एक कमरे में 24 वर्षीय युवती मुस्कान गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। उसी स्लम क्वार्टर के एक अन्य कमरे में पुलिस को 25 वर्षीय युवक नीरज भी गोली लगने से घायल मिला।
पुलिस ने दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। नीरज की स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मोबाइल क्राइम टीम और FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंच गई है। दोनों कमरों को सील कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम बारीकी से साक्ष्य जुटा रही है। शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या, मर्डर या किसी आपसी विवाद का परिणाम है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि घटना के वक्त क्वार्टर में और कौन-कौन मौजूद था। पड़ोसियों के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर निकल आए थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न एंगल से जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और घायल युवक का बयान मिलने के बाद घटना की असली वजह साफ हो सकेगी।

