असल न्यूज़ : दिल्ली संगम विहार इलाके में सिम कार्ड को 5जी में अपग्रेड कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 22.30 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। स्कैमर्स ने मोबाइल फोन हैक कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साउथ डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर रही है।
अनजान नंबर से एक कॉल आई
पुलिस को शिकायत में जगदीश प्रसाद ने बताया कि वह परिवार के साथ संगम विहार में रहते हैं। कुछ दिन पहले उनके पास अनजान नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आप जो सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे है, उसे 5जी में अपग्रेड करने की जरूरत है। इसके बाद वह उसके बताए निर्देशों का पालन करने लगे। कुछ देर बाद उनका सिम कार्ड बंद हो गया।
मोबाइल हैक कर 14 लाख का पर्सनल लोन भी ले लिया
अगले दिन वह फोन लेकर जिओ सर्विस सेंटर पहुंचे। इसके बाद वह आधार सेंटर गए, जहां से उन्होंने अपनी बायीमीट्रिक डिटेल को अनब्लॉक कराया तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से 22.30 लाख रुपये निकाले गए है। यहां तक की ठगों ने उनकी एफडी भी तुड़वा ली थीं और जालसाजों ने उनके साइन और सहमति के बिना बैंक से करीब 14 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी ले लिया था।
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी
कुछ दिन पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में 55 हजार रुपये की ठगी हो गई थी। युवक ने बताया कि एक सोशल मीडिया समूह ने गुमराह किया, जो एक वैध कंपनी बनकर भुगतान वाले ‘वर्क फ्रॉम होम’ कार्यों की पेशकश कर रहा था।

