Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeबड़ी खबरदिल्ली धमाका केस: मनी लॉन्ड्रिंग आरोप में अल फलाह यूनिवर्सिटी संस्थापक जवाद...

दिल्ली धमाका केस: मनी लॉन्ड्रिंग आरोप में अल फलाह यूनिवर्सिटी संस्थापक जवाद गिरफ्तार, NCR में ईडी की छापेमारी

असल न्यूज़ : दिल्ली धमाका मामले में जांच के घेरे में आए फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक जवाद अहमद सिद्दीकी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अल फलाह समूह के चेयरमैन जवाद की गिरफ्तारी दिल्ली-एनसीआर में करीब 25 ठिकानों पर सुबह 5ः15 बजे से चली छापों की कार्रवाई के बाद की गई। सूत्रों के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत ईडी ने समूह के ट्रस्टियों और प्रवर्तकों से जुड़े परिसरों पर छापों में 48 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की।

अधिकारियों ने बताया, जवाद को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया। ईडी की टीमों ने विश्वविद्यालय के ओखला स्थित दफ्तर को भी खंगाला। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय की वित्तीय अनियमितताओं, मुखौटा कंपनियों के उपयोग, आवासीय संस्थाओं और धनशोधन की चल रही जांच का हिस्सा है।

दिल्ली धमाके को अंजाम देने वाला डॉ. उमर इसी विश्वविद्यालय के अस्पताल से जुड़ा था। सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल में पकड़े गए कई संदिग्ध भी इसी संस्थान से जुड़े हैं। ईडी ने यह जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से दर्ज दो एफआईआर के आधार पर शुरू की है। इस बीच, दिल्ली पुलिस भी अल फलाह विवि की जांच कर रही है, जिसमें कई अनियमितताओं का पता चला है।

एक ही पते पर दर्ज छह मुखौटा कंपनियां राडार पर : ईडी अधिकारियों के अनुसार, समूह से जुड़ी कंपनियों की जांच वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। समूह से जुड़ी एक ही पते पर पंजीकृत कम-से-कम नौ मुखौटा कंपनियां जांच के दायरे में हैं। इन कंपनियों के ईपीएफओ/ईएसआईसी फाइलिंग का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। ट्रस्ट और विश्वविद्यालय केे प्रमुख लोग भी जांच के दायरे में शामिल हैं।

जसीर बिलाल 10 दिन की एनआईए हिरासत में

दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत ने धमाका मामले में गिरफ्तार जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 10 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने कहा, साजिश के खुलासे के लिए उन्हें बिलाल की हिरासत की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments