Thursday, November 20, 2025
Google search engine
Homecrime newsफतेहपुर बेरी इलाके में लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या, ब्लैकमेलिंग को...

फतेहपुर बेरी इलाके में लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या, ब्लैकमेलिंग को लेकर हुआ था विवाद.

असल न्यूज़: फतेहपुर बेरी इलाके में एक महिला की ब्लैकमेलिंग, नशा व चाल चलन से परेशान होकर उसके लिव इन पार्टनर ने ही गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरा बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गया। कमरे से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मृतका की पहचान सोनिया खटीक (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह टैक्सी चालक का काम करता था। उसके कब्जे से मृतका का फोन बरामद किया गया है।

सड़ी गली अवस्था में पड़ा मिला महिला का शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर को फतेहपुर बेरी थाने में पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि जोनापुर गांव में स्थित कमरे से बदबू आ रही है। ताला तोडक़र देखा गया तो कमरे के अंदर चादर में लिपटी एक महिला का शव पड़ा था। सूचना मिलने पर फतेहपुर बेरी एसएचओ राजेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य संकलन के लिए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाया गया।

जांच में पता चला कमरे में एक महिला का शव अत्यधिक सड़ी-गली अवस्था में पड़ा था। फर्श, चादर, तकिया, झाड़ू, लकड़ी के डंडे और आस-पास के सामान पर धब्बे दिखाई दे रहे थे। कमरा बाहर से बंद था और मृतका के साथ लिव इन में रहने वाला किरायेदार राजकुमार उर्फ राजू फरार पाया गया। पुलिस ने शव को सफदरजंग में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया। केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पश्चिम विहार मखीजा ट्रैवल्स में टैक्सी चलाता था आरोपी

पूछताछ में सामने आया कि राजकुमार पश्चिम विहार मखीजा ट्रैवल्स में टैक्सी चालक का काम करता था। 14 नवम्बर को उसने अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर मालिक से वेतन लिया थ। पुलिस ने आरोपी के सहयोगियों से पूछताछ की जिसमें कुछ दिनों से उसके परेशान रहने की बात सामने आई। यह भी पता चला कि रात को वह ऑटो में सोता था। राजकुमार की पत्नी व बच्चे यूपी में रहते हैं जबकि वह सोनिया खटीक नामक महिला के साथ लिव इन में किराए पर कमरा लेकर रहता था। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बांस गांव से आरोपी को दबोच लिया।

10 साल से पहले हुआ था आरोपी का महिला से परिचय

राजकुमार ने बताया कि उसका दस वर्ष पूर्व अहमदाबाद में सोनिया खटीक से परिचय हुआ था। वह कोलकाता की रहने वाली थी। दोनों किराए पर कमरा लेकर लिव इन में रहते थे। राजकुमार ने बताया कि सोनिया के पास उसके साथ बिताए अंतरंग पलों का वीडियो था। इसका इस्तेमाल कर वह उसको ब्लैकमेल करती थी। इसके अलावा वह शराब पीकर उसके साथ दुर्व्यवहार करती थी। महिला के चाल चलन को लेकर भी राजकुमार खुश नहीं था। 12 नवम्बर को शराब नशे में दोनों में बहस हुई। जिसके बाद आरोपी ने गला दबाकर और झाड़ू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद कमरे को बंद कर वह फरार हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments