Thursday, November 20, 2025
Google search engine
Homecrime newsनिजामुद्दीन में युवक की बेरहमी से हत्या: पार्क में मिला शव, पुलिस...

निजामुद्दीन में युवक की बेरहमी से हत्या: पार्क में मिला शव, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

असल न्यूज़ : दक्षिणी दिल्ली में निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में बुधवार को दरगाह में काम करने वाले एक युवक की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। शव अमीर खुसरो पार्क की झाड़ियों में मिला।

मृतक की पहचान 27 वर्षीय शहजाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। शरीर पर धारदार हथियार के वार के कई निशान मिले हैं। मृतक की मां ने बताया कि उसे मंगलवार को ही उनका एक जानकार अपने साथ लेकर गया था। पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कुछ प्रत्यक्षदर्शी शव के अंग काटकर अलग किए जाने का दावा कर रहे थे। हालांकि, दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने स्पष्ट किया कि शव का कोई भी अंग अलग नहीं किया गया है। शव पर जख्म के निशान जरूर हैं, लेकिन शव पूरी तरह एक है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

वहीं, शुरुआती जांच में आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार की भी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन पुलिस को दोपहर करीब 1:47 बजे अमीर खुसरो पार्क में खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में शव पड़े होने की पीसीआर कॉल मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बाद में मृतक की पहचान अलवी चौक, निजामुद्दीन निवासी 27 वर्षीय शहजाद के रूप में हुई है।

वहीं, जांच में पुलिस को पता चला कि वह दरगाह परिसर के एक कार्यालय में काम करता था। शुरुआती जांच में सिर, पैर और शरीर के बीच के हिस्से में धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। मौके पर क्राइम और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई गई। टीम ने निरीक्षण के बाद मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है।

उधर, मृतक की मां जुलेखा खातून का आरोप है कि शहजाद का कोई जानकार उसे मंगलवार सुबह 10.30 बजे के आसपास उसके घर से लेकर गया था। इसके बाद देर रात करीब दो बजे तक वह अपने बेटे शहजाद को ढूंढती रही लेकिन नहीं मिला। अगले दिन सुबह जब वह दोबारा उस शख्स से मिली और अपने बेटे के बारे में पूछा तो उसने जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद मामले में उसका शव मिलने की सूचना मिली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments