असल न्यूज़ :शाहदरा के कृष्णा नगर इलाके में रोडरेज में कड़कड़डूमा कोर्ट के जज से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश ने कोर्ट जा रहे जज से सरेराह बदतमीजी और धक्का-मुक्की की। जज ने पुलिस को कॉल की तो आरोपी फरार हो गया। कृष्णा नगर थाने में जज के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने 24 घंटे होने से पहले आरोपी को ढूंढ निकाला। इसकी शिनाख्त न्यू उस्मानपुर निवासी कृष्णा तोमर के तौर पर हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेशन जज बुधवार सुबह अपनी कार में सवार होकर घर से कोर्ट जा रहे थे। करीब 10 बजे कृष्णा नगर एरिया में उनकी कार के आगे एक बाइक चल रही थी, जो काफी धीमी रफ्तार में थी। जज ने कई बार हॉर्न दिया तो नाराज होकर बाइक उनकी कार के आगे रोक दी गई। आरोपी बाइक से उतरकर कार के पास पहुंच गया। जज भी निकल कर बाहर आ गए। आरोपी उनसे बदसलूकी की तो उन्होंने विरोध किया।
यूपी का रहने वाला है आरोपी
बाइक चलाने वाला धक्का-मुक्की पर उतर आया और ज्यादा बदतमीजी करने लगा। जज ने पुलिस को कॉल किया तो आरोपी बाइक लेकर भाग गया। कृष्णा नगर थाने में जज के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें आरोपी के बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गया। पुलिस इसके जरिए आरोपी के न्यू उस्मानपुर के एड्रेस पर पहुंची तो वह गायब मिला। पुलिस ने फोन नंबर के जरिए लोकेशन ट्रेस कर गुरुवार तड़के इसे दबोच लिया। मुख्य आरोपी कृष्णा तोमर मूल रूप से यूपी का रहने वाला है।

