असल न्यूज़ : मेरा युवा भारत दक्षिण दिल्ली जिला, दिल्ली राज्य, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) के तत्वाधान में गृह मंत्रालय के सहयोग से 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक 17वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिण दिल्ली जिले की जिला युवा अधिकारी श्रीमती नीलू थदानी एवं श्री रमेश कुमार सोनी, सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में आनंद धाम आश्रम, बक्करवाला, नांगलोई, दिल्ली में दिनांक 24.11.2025 को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्री सुधांशु जी महाराज, डॉ आर्चिक दीदी जी, डॉ लाल सिंह जी क्षेत्रीय निदेशक, मेरा युवा भारत एवं गृह मंत्रालय के अवर सचिव श्री राजकुमार जी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कालाहांडी और पश्चिमी सिंहभूम जिले से आए प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए अपने जनजातीय नृत्य को प्रस्तुत किया ।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुधांशु जी महाराज ने युवाओं को अपने पुण्य विचारों से प्रेरित किया एवं जीवन सफलता हेतु प्रयासरत रहने का मूल मंत्र सिखाया।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य जनजातीय युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ना, उन्हें नेतृत्व कौशल, करियर मार्गदर्शन और शहरी एवं औद्योगिक जीवन से परिचित कराना है ताकि वे ‘विकसित भारत’ के निर्माण में सक्रिय भागीदार बन सकें।

7 दिवसीय कार्यक्रम में करियर मार्गदर्शन (MSME द्वारा), बैंकिंग योजनाएं, साइबर सुरक्षा, वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता (RBI के FLC द्वारा), तथा कृषि में नवाचार पर विशेषज्ञों के सत्र आयोजित किए जाएंगे ।
तथा दिल्ली भ्रमण के कार्यक्रम में मदर डेयरी प्लांट, CRPF कैंप (स्व-रक्षा एवं सुरक्षा), IIT, दिल्ली (इनोवेशन सेंटर) , राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, कुतुब मीनार और पीएम म्यूजियम जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण शामिल है ।
कार्यक्रम का समापन 30 नवंबर 2025 को प्रमाणपत्र वितरण और सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ होगा।
यह कार्यक्रम जनजातीय युवाओं के सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।

