असल न्यूज़। पटेल नगर इलाके में पिता के द्वारा पीटे जाने पर गुस्साए नाबालिग बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पान बेचने वाले की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक राजेंद्र बलजीत नगर का रहने वाला था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपी फरीदपुरी का मोहम्मद मेहताब उर्फ राजन है।
फ्री सिगरेट देने से इंकार किया तो कर दी हत्या
पुलिस ने इसके साथ हत्या में शामिल पांच नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दुकानदार से फ्री सिगरेट मांगी थी उसने फ्री में देने मना कर दिया तो उसे चाकू मारकर मार डाला। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक पिस्टल, कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके मामले की जांच कर रही है।
पत्नी व दो बच्चों के साथ इलाके मे रहते थे राजेंद्र
डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 24 नवंबर को रात करीब 9 बजे पटेल नगर पुलिस स्टेशन को मिलन पान भंडार के एक दुकानदार को चाकू मारने की कॉल मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था, मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेंद्र कुमार के तौर पर हुई, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इलाके में ही रहते थे।
पहले जम कर पीटा फिर मारे चाकू
जांच में पता लगा कि छह लडक़े अक्सर राजेंद्र की दुकान पर आते थे, वारदात की रात इनका आपस में झगड़ा हुआ और इसी दौरान आरोपियों ने राजेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, उसे दो से तीन बार चाकू मारा गया और लात-घूंसों से भी पीटा गया।
पुलिस पकडऩे पहुंची तो चलाई गोली
एसएचओ पटेल नगर को सूचना मिली कि आरोपी महताब शादिपुर फ्लाईओवर के नीचे छिपा हुआ है, पुलिस टीम जब उसे पकड़ने पहुंची तो महताब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन वह नहीं माना।
जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर और हाथ में गोली मारकर उसे काबू किया। महताब की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर पूर्व में लूट व हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं, उसके साथ पकड़ा गया एक नाबालिग दो हत्या के मामले में शामिल पाया गया है।

