असल न्यूज़: फिरोजपुर से धनबाद जा रही गंगा-सतलुज एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13308) के शुक्रवार को अयोध्या जिले के पटरंगा स्टेशन पहुंचते ही बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इससे घबराए यात्री आनन-फानन में अपनी-अपनी बोगियों से नीचे उतर पड़े। सूचना मिलते ही स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई। सुरक्षा बलों ने पहुंचकर पूरी ट्रेन को घेर लिया। जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर अफवाह फैलाने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
ट्रेन जैसे ही पटरंगा स्टेशन पर 29 मिनट की देरी से 1:24 बजे पहुंची, एसी फर्स्ट कोच में सवार एक यात्री ने ट्रेन में बम होने का शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर अन्य यात्री घबराकर बोगी से नीचे उतर आए। धीरे-धीरे यह बात अन्य बोगियों में भी फैल गई। इससे हड़कंप मच गया। सभी बोगियों के यात्री प्लेटफॉर्म पर चले आए। इस दौरान कुछ यात्री भागते हुए भी नजर आए। ट्रेन में बम होने की सूचना रेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस को दी। फोर्स ने पहुंचकर पूरी ट्रेन को घेरकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। बम स्क्वॉयड ने सभी बोगियों को खंगाला, लेकिन न तो बम की जानकारी मिली और न ही कोई संदिग्ध चीज दिखी।
इस बीच पुलिस ने शोर मचाने वाले युवक से भी पूछताछ की। उसकी शिनाख्त झारखंड निवासी अनंतराज (23) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया। इधर-उधर की बातें करता रहा। पुलिस का मानना है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। इस पर युवक को पकड़कर बाराबंकी जीआरपी के हवाले कर दिया गया। मौके पर जांच टीम में शामिल एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। यह केवल अफवाह थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पटरंगा स्टेशन पर ढाई घंटे खड़ी रही ट्रेन
ट्रेन को पूरी तरह जांच करने के बाद अयोध्या की ओर रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन 1:24 से 3:53 बजे तक पटरंगा में ही 2:29 घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन के रवाना होने से यात्रियों ने संतोष की सांस ली। इसके बाद पूरे स्टेशन परिसर में विशेष सतर्कता बरती गई।
ट्रेनों के संचालन पर पड़ा असर, सतर्कता बढ़ाई
पटरंगा स्टेशन पर गंगा-सतलुज एक्सप्रेस के खड़ी रहने से ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ा है। दिल्ली से अयोध्या कैंट आने वाली वंदेभारत (22426) एक घंटे नौ मिनट की देरी से शाम 3:39 बजे पहुंची। इसी प्रकार अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक घंटे 11 मिनट की देरी से शाम 4:31 बजे रवाना हुई। मेरठ से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 13 मिनट की देरी से शाम 4:06 बजे अयोध्या धाम स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में बम की अफवाह के मद्देनजर अयोध्या कैंट और धाम समेत अन्य स्टेशनों पर सतर्कता बरती गई। प्लेटफॉर्म के साथ ही ट्रेनों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लोगों को संदिग्ध वस्तु के विषय में सचेत किया गया। आरपीएफ प्रभारी हरीश कुमार साहू ने बताया कि बम की अफवाह के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

