असल न्यूज़: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) की वरिष्ठ नेता व सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था और महिलाओं पर अत्याचार के मामलों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत सबसे खराब है और महिलाओं पर अत्याचार और दहेज उत्पीड़न की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्ताधारी गठबंधन के लोग आपस में लड़ रहे हैं, जिस कारण मराठी लोगों पर अत्याचार के मामलों में वृद्धि हुई है।
सुप्रिया सुले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महिलाओं पर अत्याचार, दहेज की बलि, कन्या भ्रूण हत्या ने समाज में अशांति बढ़ाई है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह सामाजिक मुद्दों में राजनीति न करें।उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अपराध काफी बढ़ गए हैं।
एक भाजपा कार्यकर्ता के घर से बड़ी रकम बरामद होने के मामले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुले ने राज्य सरकार से पूरे प्रकरण के जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी दलों के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश देना चाहिए

