असल न्यूज़: कोतवाली क्षेत्र के माधौपुरवा गांव में शौच के लिए गई सीमा की 15 अक्तूबर को हुई हत्या हत्या उसके प्रेमी ने की थी। साड़ी के पल्लू से गला कसकर उसे मारा गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले का खुलासा कर दिया
धौरहरा क्षेत्र के माधौपुरवा गांव निवासी सीमा (40) का शव 15 अक्तूबर को गांव के बाहर गन्ना के खेत में मिला था। पोस्टमाॅर्टम में गला दबाने से हत्या की पुष्टि हुई। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में टीमों को खुलासे में लगाया गया था। पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को आखिर सवा महीने बाद सुलझा लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि सीमा की हत्या उसके प्रेमी ने ही उसकी साड़ी से गला कसकर की थी। उसे शक था कि सीमा का किसी अन्य से भी प्रेम-प्रसंग चल रहा है। आरोपी सुरेश वर्मा निवासी माधौपुरवा को बुधवार रात करीब नौ बजे धौरहरा माधौपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने घटना स्वीकार की है।

