असल न्यूज़: सीलमपुर इलाके में स्कूटी हटाने के झगड़े में दो लड़कों ने 19 साल के भव्य गर्ग और उनके 73 साल के दादा चिमन लाल और उन्हें बचाने आए पड़ोसी दुकानदार चिराग गोयल पर चाकू और कैंची से हमला कर दिया। भव्य गर्ग को गंभीर चोटें आई है।
आरोपी सीलमपुर से गिरफ्तार
सूचना के बाद पुलिस वालों ने तीनों को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सीलमपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपी सीलमपुर झुग्गी निवासी मुज्जमिल (19) और फरमान (19) को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था मामला?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 वर्षीय भव्य गर्ग 27 नवंबर की रात 9:20 बजे सीलमपुर में अपने दादा के दुकान पर आए थे। मार्केट के गेट पर एक स्कूटी में दो लड़के बैठे थे। भव्य ने उन्हें स्कूटी हटाने को कहा तो दोनों बहस-बाजी और जोर जबरदस्ती करने लगे।
चाकू से किया हमला
झगड़े के दौरान एक लड़के ने जेब से चाकू निकाला और भव्य गर्ग पर चाकू से वार कर दिया। तभी दूसरा लड़का फल के रेहड़ी वाले से कैंची लेकर आया और दादा चिमन लाल और पड़ोसी दुकानदार चिराग गोयल को भी जख्मी कर दिया।
थप्पड़ मारने का कारण पूछने पर चाकू से वार
कुछ ऐसा ही मामला वेलकम इलाके से भी सामने आया था। एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाले इमरान को कुछ दिन पहले थप्पड़ मार दिया था। इमरान ने उससे थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो आरोपी ने छाती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा।

