असल न्यूज़: मोती नगर इलाके में बुधवार को कार से दो लोगों को कुचलने वाले चालक सुमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चला रहा था। साथ ही पता चला कि जिस कार से दुर्घटना हुई उसका इंश्योरेंस भी नहीं था। पुलिस ने कार मालिक और आरोपी चालक के पिता हरियाणा के सोनीपत स्थित सेक्टर-12 निवासी संजय कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
मोती नगर के जखीरा गोल चक्कर के पास बुधवार शाम बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई और वहां मौजूद दो लोगों को कुचल डाला। कुचले गए लोगों में सूरज पाल और मुनि राज की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया। कार नंबर के जरिए पुलिस उसके मालिक के पास पहुंची।

