असल न्यूज़: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती प्राइवेट बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे। जैसे ही आग की भनक लगी, चालक और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकाला, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में कितने यात्री सवार थे और आग लगने की वजह क्या थी। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी इसका कारण हो सकती है।
दमकल विभाग व पुलिस की टीमें आग के कारणों की जांच में जुटी हैं। व्यस्त समय में हुए इस हादसे के कारण आसपास के इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और यातायात पर असर देखने को मिला। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।

