असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई। सुबह चलती AC स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। दूसरी घटना नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में दोपहर 1:30 बजे के करीब हुई। यहां एक फैक्ट्री के बेसमेंट में प्लास्टिक वेस्ट में आग लग गई।
दोनों हादसों में नहीं हुई किसी की मौत
फायर ब्रिगेड की टीमों ने दोनों जगह समय रहते आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि किसी भी हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर सुमित तेहलान के अनुसार सुबह 6:50 बजे सिविल लाइंस इलाके से प्राइवेट AC स्लीपर बस में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची चार गाड़ियों ने 45 मिनट में आग को बुझा दिया। एक चश्मदीद हरि किशोर के मुताबिक, जलने के बाद बस का केवल ढांचा बाकी था।
बेसमेंट में लगी थी आग
आग लगभग 100 स्क्वायर यार्ड में बने बेसमेंट में लगी थी। यहां प्लास्टिक का खराब सामान भरा हुआ था। बेसमेंट के ऊपर ग्राउंड फ्लोर और दो मंजिल बनी हुई थीं। घटना के समय बेसमेंट में कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया।

