Saturday, January 31, 2026
Google search engine
HomeDelhi NCRउत्तम नगर में बनेगा स्काईवॉक, नीचे जाम को दिखाएगा बाहर का रास्ता,...

उत्तम नगर में बनेगा स्काईवॉक, नीचे जाम को दिखाएगा बाहर का रास्ता, 8 करोड़ का बजट

असल न्यूज़: दिल्ली स्थित उत्तम नगर (ईस्ट) मेट्रो स्टेशन के आसपास भयंकर जाम की समस्या खत्म करने के लिए PWD अब स्काईवॉक का प्लान लेकर आया है। मेट्रो स्टेशन के ठीक पास ही बस टर्मिनल, हजारों रेहड़ी-पटरी दुकानदार, नजफगढ़ रोड पर हैवी ट्रैफिक और पैदल चलने वालों की अधिक संख्या के चलते पिछले 15-20 सालों से मेट्रो स्टेशन के पास रोजाना जाम की समस्या रहती है। इससे नजफगढ़ रोड पर मेट्रो स्टेशन से द्वारका मोड़ तक और उधर जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर तक पीक ऑवर के दौरान जाम होता है। उत्तम नगर (ईस्ट) मेट्रो स्टेशन के अलावा चार अन्य जगहों पर भी जाम खत्म करने के लिए FOB निर्माण किए जाएंगे।

मेट्रो स्टेशन से ठीक सटा DTC बस टर्मिनल

PWD अफसरों के अनुसार उत्तम नगर (ईस्ट) मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक जाम की जितनी समस्या है, उतनी अधिक समस्या शायद ही किसी मेट्रो स्टेशन के आसपास होगी। जाम का सबसे बड़ा कारण मेट्रो स्टेशन से ठीक सटा DTC बस टर्मिनल है। इस टर्मिनल से दिल्ली के तमाम इलाकों में जाने वाली बसें हर दो या तीन मिनट पर आती-जाती है। जो बसें टर्मिनल के अंदर जाती है, वह मेट्रो स्टेशन के नीचे नजफगढ़ रोड पर बने कट से ही जाती है। कट से जैसे ही बसें टर्मिनल में जाने के लिए मुड़ती है, रोड पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक जाता है। यह जाम की सबसे बड़ी वजह है।

तीन लेन की रोड दो लेन में तब्दील हो गई

दूसरा, मेट्रो स्टेशन और बस टर्मिनल में बस पकड़ने वाले पैदल यात्रियों की संख्या हजारों में है। फुटपाथ नहीं होने से लोग रोड पर ही चलते हैं, जिससे ट्रैफिक अवरोध होता है। करीब 2000-2500 अवैध रेहड़ी-पटरी वालों ने रोड पर ही दुकान लगा रखा है। इससे तीन लेन की रोड दो लेन में तब्दील हो गई है।

7.98 करोड़ का बजट

अफसरों का कहना कि पैदल चलने वालो को मेट्रो स्टेशन तक डायरेक्ट एक्सेस के लिए स्काई वॉक बनाया जा रहा है। पंखा रोड पर बनने वाले इस स्काईवॉक से जनकपुरी और उत्तम नगर के अनाधिकृत कॉलोनियो से आने-जाने वालों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने का एक्सेस मिलेगा। दूसरी तरफ विकासपुरी और हस्तसाल से आने वालों के लिए भी मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए स्काईवॉक का दूसरा विंग बनाया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल 7.98 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments