असल न्यूज़: महरौली में पांच महीने पहले सामने आए एक हत्या केस में पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। जांच के दौरान घटनास्थल के पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसने मामले को नई दिशा दे दी है। इस डायरी में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण नोट्स और कथित तौर पर पीड़िता से जुड़ी जानकारी ने पुलिस को इस नतीजे पर पहुंचाया है कि डीयू की छात्रा के साथ दुष्कर्म भी हुआ था। अब तक यह मामला केवल हत्या के तौर पर दर्ज था, लेकिन नए साक्ष्यों के बाद जांच कई और गंभीर धाराओं के तहत आगे बढ़ सकती है।
पांच महीने पुराना हत्या केस फिर सुर्खियों में
महरौली पुलिस ने पांच महीने पहले एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया था। शुरुआती जांच में इसे हत्या माना गया था, लेकिन घटनास्थल से पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के चलते कई सवाल अनुत्तरित रह गए थे। आरोपी की पहचान और वारदात का कारण उस समय स्पष्ट नहीं हो पाया था।
डायरी में लिखी ऐसी बातें, जो बदल गई जांच की दिशा
जांच टीम को हाल ही में एक खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियों के बीच से एक डायरी मिली है, जो कथित रूप से पीड़िता की बताई जा रही है। इस डायरी में कई पन्नों पर मानसिक तनाव, किसी व्यक्ति द्वारा परेशान किए जाने और धमकियों का जायज़ा मिलता है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि डायरी में दुष्कर्म का भी जिक्र किया गया है। कुछ पन्नों में लिखा है कि पीड़िता किसी जानने वाले से डरती थी और उसे ब्लैकमेल किए जाने की बात भी सामने आई है। पुलिस डायरी की लिखावट की जांच करवाकर इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि करने में जुटी है।
फोरेंसिक टीम फिर से जांच में उतरी
नए सबूत मिलने के बाद फोरेंसिक टीम को दोबारा मौके पर भेजा गया है। जहां से डायरी मिली है, उसी क्षेत्र से पुलिस ने एक कपड़ा, कुछ कागज़ और एक मोबाइल का टूटा हुआ हिस्सा भी बरामद किया है। इन सभी को जांच के लिए FSL भेजा गया है।
अधिकारियों का कहना है कि यदि डायरी और अन्य बरामद वस्तुएं पीड़िता से जुड़ी पाई गईं, तो यह मामला दुष्कर्म सहित कई गंभीर अपराधों में बदल सकता है।
परिवार ने भी लगाए थे गंभीर आरोप
पीड़िता के परिवार ने पहले दिन से ही हत्या और यौन शोषण का आरोप लगाया था, लेकिन पर्याप्त सबूत न होने के चलते पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई थी। अब डायरी मिलने के बाद परिवार की शिकायत को मजबूती मिल गई है और वे मामले की CBI जांच की मांग भी कर रहे हैं।
पुलिस ने बनाई नई SIT
डीसीपी साउथ ने इस केस में नए एंगल की पुष्टि करते हुए बताया कि एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है जो पिछले पांच महीनों का पूरा घटनाक्रम खंगालेगा। कॉल डिटेल्स, लोकेशन, डिजिटल फुटप्रिंट और संदिग्ध लोगों से दोबारा पूछताछ की तैयारी हो रही है।
आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर
मामले में मुख्य संदिग्ध की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस के पास कुछ संभावित नाम हैं। नए साक्ष्यों के बाद आरोपी पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।

