Saturday, January 31, 2026
Google search engine
Homecrime newsविकासपुरी फ्लाईओवर के पास से दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, हथियार और जिंदा...

विकासपुरी फ्लाईओवर के पास से दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद.

असल न्यूज़: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पश्चिम दिल्ली के दो कुख्यात हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी इलाके में दहशत फैलाने और आपराधिक दबदबा बनाने के लिए कई बार खुलेआम फायरिंग कर चुके हैं।

डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों बदमाश विकासपुरी फ्लाईओवर के पास आने वाले हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की डब्ल्यूआर-1 टीम ने तुरंत कार्रवाई की। इंस्पेक्टर अखिलेश बाजपेयी के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पकड़े गए दोनों अपराधी पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय थे। पुलिस के अनुसार, ये लोग इनके नाम से ही डरते थे। ये आए दिन गैंगवार, फिरौती और खुली फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। इलाके के व्यापारियों और आम लोगों में इनकी दहशत इतनी थी कि कोई खुलकर शिकायत करने से भी डरता था। अब इनकी गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह पूरी कार्रवाई एसीपी सतेन्द्र मोहन की निगरानी में और डीसीपी क्राइम हर्ष इंदौरा के दिशा-निर्देशन में हुई। टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने रात-दिन की मेहनत से इस सफलता को हासिल किया। डीसीपी हर्ष इंदौरा ने कहा कि दिल्ली पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। चाहे कोई कितना भी बड़ा बदमाश हो, कानून के हत्थे चढ़ना तय है।

आरोपियों से पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। पुलिस को शक है कि इनके पास से बरामद हथियारों का इस्तेमाल हाल की कुछ फायरिंग की घटनाओं में किया गया था। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस गिरफ्तारी से पश्चिम दिल्ली के लोगों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments