असल न्यूज़: दिल्ली। मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर फ़ॉर परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स में द सेंटिनियल स्कूल, रोहिणी सेक्टर-13 द्वारा वार्षिक उत्सव का भव्य और आकर्षक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल की हेडमिस्ट्रेस आशा दुआ ने किया। इस वर्ष उत्सव की थीम ‘अटूट रिश्ते’ रखी गई, जिसका उद्देश्य मानवीय संबंधों, पारिवारिक मूल्यों और राष्ट्र के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त रूप से दर्शाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर असित बाजपेई और गणमान्य अतिथियों— विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार मित्तल, नितिन गोयल, नीतू गोयल, सेंटेनियल ग्रुप की अकेडमिक हेड कादंबरी मट्टो और श्री राम ग्लोबल स्कूल वेस्ट दिल्ली की वाइस प्रिंसिपल मीना—द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मंच पर स्कूल के नन्हे कलाकारों ने ‘अटूट रिश्ते’ थीम को जीवंत करते हुए मनमोहक नृत्य, नाट्य और देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की मासूम और प्रभावशाली कला ने दर्शकों का दिल जीत लिया। परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति प्रेम का संदेश उनकी प्रस्तुतियों में स्पष्ट रूप से नजर आया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन और संयोजन हेडमिस्ट्रेस आशा दुआ के कुशल नेतृत्व में अत्यंत सफल रहा। समारोह के अंत में शिक्षकों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई और बच्चों को प्रमाणपत्र एवं उपहार वितरित किए गए।
वार्षिक उत्सव के दौरान अभिभावकों में उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की। यह आयोजन न केवल स्कूल के लिए बल्कि अभिभावकों और अतिथियों के लिए भी एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ।

