Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरइम्वा एकादश ने आईईएस एकादश को 170 रनों से हराया।

इम्वा एकादश ने आईईएस एकादश को 170 रनों से हराया।

असल न्यूज़: यश कुमार के 105 रन मात्र 50 गेंदो में 8 चौंके और 7 छक्को की मदद से बनाए। दूसरी ओर आलराउंडर उल्लास सिंह ने 67 रन 47 गेंदें खेलते हुए 7 चौंको की मदद से नाबाद बनाए। इम्वा की ओर से लोकेश पंडित ने तेज खेलते हुए 3 चौंको की मदद से मात्र 15 गेंदों पर 25 रन बनाए। सीडब्ल्यूजी ग्राउंड पर इम्वा एकादश के कप्तान राजेश मेहता ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जवाब में आईईएस के सभी खिलाड़ी मात्र17.1 ओवरों में 83 रनों पर आउट हो गए।

इम्वा की ओर से उल्लास सिंह ने 4 ओवरों में 15 रन देकर चार विकेट लिए तन्मय सहगल ने 3 विकेट सुरेन्द्र सिंह ने 2 और सूरज सिंह ने मात्र 1 गेंद पर 1 विकेट लिया। इस प्रकार 170 रनों से इम्वा ने मैच जीता। आयोजक राजीव निशाना ने मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार उल्लास सिंह को 67 रन नाबाद और 4 विकेट लेने पर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments