असल न्यूज़: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी सफलता मिला है। एयरपोर्ट कस्टम टीम ने बैंकॉक से दिल्ली पहुंचे एक यात्री से 4 करोड़ रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया गया है। यात्री के पास 4 किलो से ज्यादा गांजा था, जिसकी इंटरनेशनल बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी (Customs Officer) वह सरकारी अधिकारी होते हैं जो देश की सीमाओं पर आयात-निर्यात होने वाले माल की निगरानी करता है, सीमा शुल्क (Customs Duty) वसूलता है, तस्करी (smuggling) रोकता है और देश के व्यापार नियमों को लागू करता है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
4 करोड़ रुपये के गांजे के साथ ऐसे पकड़ा गया यात्री
घटना 8 दिसंबर की है, यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2335 से दिल्ली पहुंचा था। कस्टम अधिकारी ने (Customs Officer) बताया कि, ‘ग्रीन चैनल (एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल उन यात्रियों के लिए होता है जिनके पास कोई भी शुल्क योग्य (taxable) या प्रतिबंधित (prohibited) सामान नहीं होता है। उस रास्ते को ग्रीन चैनल कहते हैं) से बाहर निकलते वक्त यात्री पर शक हुआ। कस्टम्स अधिकारियों ने उसे रोका और उसका बैग चेक किया गया। जिसके बाद जांच में ट्रॉली बैग से 9 पॉलिथीन पैकेट मिले, जिनमें गीला हरा पदार्थ था, जो जांच करने के बाद गांजा निकला। इसकी बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।’
उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद- कस्टम अधिकारी
कस्टम अधिकारी (Customs Officer) ने बताया कि यह उच्च गुणवत्ता वाला गांजा है, जो थाईलैंड से तस्करी कर लाया गया था। कस्टम टीम ने तुरंत यात्री को हिरासत में ले लिया और पूरा सामान जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच में इंटरनेशनल ड्रग तस्करी नेटवर्क की संभावना की पड़ताल की जा रही है।

