Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeDelhi NCR39 वीं पैदल पदयात्रा दिल्ली से मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना।

39 वीं पैदल पदयात्रा दिल्ली से मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना।

नई दिल्ली। श्री हनुमान मंदिर (रजि.) समिति,गली नं .6, ब्रह्मपुरी, दिल्ली से 112 हनुमान भक्तों का जत्था मंदिर के पुजारी पंडित सचिन शर्मा द्वारा ध्वजा पूजन कर बैंड बाजो के साथ श्री मेंहदीपुर बालाजी, राजस्थान के लिए रवाना हुआ।

मंदिर के महंत श्री सतीश भाई ने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस बार बाबा के भक्तों को संदेश देते हुए कहा,कि जिन पर श्री हनुमान बाबा कृपा होती है,उन पर कृपा हर कोई करता है।श्री सतीश भाई ने कहा,कि यात्रा वही संपूर्ण मानी जाती है, जिसमें भक्त कष्टों को भी सहन कर पैदल बाबा के दर्शनो को उत्साह के साथ चलता है, क्योंकि साक्षात श्री हनुमान जी महाराज उनके साथ साथ चलते हैं।

स्थानीय निगम पार्षद अनिल शर्मा “गौड़”, प्रबुद्ध समाजसेवी जितेन्द्र उपाध्याय,हेमंत अवस्थी,समिति के विजय शर्मा, सत्यनारायण बंसल, लोमेश त्यागी, पंकज गुप्ता,पदम भार्गव मामा,कालू बजरंगी, हिमांशु ,तुषार राजपूत भैरव, राहुल रोहित कपूर , मोहित गुप्ता, परशुराम रावत के अतिरिक्त अमित गुप्ता , वीरपाल सिंह बिल्लू,पारस खुल्लर सहित सैकड़ों भक्त ब्रह्मपुरी मेन रोड, ब्रह्मपुरी पुलिया,जीरो पुश्ता रोड, आईएसबीटी पुल,मरघट वाले हनुमान बाबा जमना बाजार,रिंग रोड होते हुए बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद हरियाणा में प्रवेश करेगी।

16 दिसंबर 2025 को पैदल यात्री श्री मेंहदीपुर बालाजी राजस्थान में बाबा के दर्शन कर सवामनी करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments