असल न्यूज़: द्वारका नॉर्थ इलाके के भरत विहार में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। यहां निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत की चौथी मंजिल से दादी और उनका एक साल का पोता नीचे गिर गए। दोनों को गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से सूचना मिलने पर द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि इमारत का निर्माण मध्य प्रदेश निवासी ठेकेदार सुकेश कुमार करवा रहा था और उसका परिवार भी वहीं रह रहा था। बुधवार शाम काम खत्म होने के बाद सुकेश की मां हरिबाई (45) अपने एक साल के पोते राज को लेकर चौथी मंजिल की छत पर गई थीं। इमारत अधूरी होने के कारण वहां रेलिंग नहीं लगी थी। इसी दौरान हरिबाई का संतुलन बिगड़ गया और वे पोते को गोद में लिए हुए नीचे गिर पड़ीं।
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और सुकेश तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। पुलिस ने मौके पर मौजूद मजदूरों समेत अन्य लोगों से पूछताछ की है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दोनों शवों का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को किया जाएगा। एक साथ दो मौतों ने परिवार में कोहराम मचा दिया है।

