असल न्यूज़: दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिली ही थी लेकिन अब एक बार फिर हवा की गुणवत्ता में गिरावट आ गई है। गुरुवार (12 दिसंबर) सुबह कई इलाकों में एक्यूआई 300 पार दर्ज किया गया है। आनंद विहार, गाजीपुर, इंडिया गेट और अक्षरधाम इलाके में कल जहां एक्यूआई 300 के नीचे दर्ज किया था वहीं, आज आंकड़ा 300 पार पहुंच गया है।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चिंता बढ़ा रहा है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 282 दर्ज किया गया है, जो कि खराब श्रेणी में आता है। वहीं, विभिन्न स्थानों पर सुबह 7 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों में कई इलाकों का AQI 300 से भी अधिक पाया गया है।
सबसे खराब स्थिति बवाना (334), जहांगीरपुरी (341), रोहिणी (339), अशोक विहार (331), डीटीयू (331), मुंडका (326), वजीरपुर (325) और विवेक विहार (319) में देखने को मिली। इनके अलावा अलीपुर, आनंद विहार, चांदनी चौक, पंजाबी बाग और आरके पुरम जैसे प्रमुख इलाकों में भी AQI 300 के आसपास रिकॉर्ड हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे को आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 309, आनंद विहार में एक्यूआई 302, अशोक विहार में 331, आया नगर में 242, बवाना में 334, बुराड़ी में 293, चांदनी चौक में 308, डीटीयू में 331, द्वारका सेक्टर 8 में 285, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 211, आईटीओ में 309, जहांगीरपुरी में 341, लोधी रोड 232, मुंडका 326, नजफगढ़ में 219, पंजाबी बाग में 302, रोहिणी 339, विवेक विहार 319, सोनिया विहार 301, आरकेपुरम 309, वजीरपुर में 325 दर्ज किया गया है।

