Saturday, January 31, 2026
Google search engine
Homecrime update newsदिल्ली में ऑटो में बिठाकर सवारियों को लूटने वाला 'बंदर' गिरफ्तार.

दिल्ली में ऑटो में बिठाकर सवारियों को लूटने वाला ‘बंदर’ गिरफ्तार.

असल न्यूज़: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आईएसबीटी और रेलवे स्टेशनों के पास ऑटो में सवार यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सरगना गांधी नगर निवासी 54 वर्षीय वसीम उर्फ बंदर उर्फ छोटे को पकड़ा है। गिरोह प्रमुख बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशनों के पास सस्ते दाम में ऑटो राइड्स की पेशकश करके यात्रियों बैठा लेते थे और फिर सुनसान जगह ले जाकर उसे लूटते थे।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य गौतम ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के बाद वसीम पर कार्रवाई की। आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल होने वाला एक विशेष ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यात्रा के बीच में ऑटो को तकनीकी खराबी के बहाने रोकते, फिर अन्य साथी और एक महिला साथी के साथ दूसरा ऑटो आता था।

इसके बाद यात्रियों के बैग खोले जाते, नकद, मोबाइल और आभूषण लूट लेते थे। यात्रियों को बाद में सुनसान या अपरिचित स्थानों पर छोड़ देते थे। पुलिस ने कहा कि गिरोह के शेष सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। डीसीपी गौतम ने बताया कि 28 सितंबर को पांडव नगर में दर्ज मामले में, बस से उतरने के बाद ऑटो लेने वाली एक महिला से उसके आभूषण और नकदी चोरी की गई और उसे लाजपत नगर के पास छोड़ा गया।

ऐसे ही 5 दिसंबर को कमला मार्केट में दर्ज एक मामले में पालम जा रही तीन सदस्यीय परिवार को इसी तरीके से निशाना बनाया गया, जिसमें करीब 4 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी किए गए और उन्हें लाजपत नगर के पास छोड़ दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments