असल न्यूज़: कोहरे और धुंध के साथ-साथ दिल्ली का प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया है. प्रदूषण की एक मोटी चादर दिल्ली-NCR में छाई हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है.
समीर ऐप के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली-NCR के कई इलाकों का AQI-400 के पार रिकाॅर्ड किया गया है, जो कि पॉल्यूशन की ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है. जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. दिल्ली का ओवरऑल AQI-387 दर्ज किया गया है. करीब 18 इलाके प्रदूषण के ‘डार्क रेड जेन’ में हैं, जहां AQI-400 से ज्यादा है. सबसे ज्यादा वजीरपुर का AQI-443 रिकाॅर्ड किया गया है. वहीं, सबसे कम IGI एयरपोर्ट का AQI-307 है.
दिल्ली के 11 सबसे प्रदूषित इलाके
इलाका एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
विवेक विहार 437
आनंद विहार 434
जहांगीरपुरी 439
अशोक विहार 431
रोहिणी 434
DTU 427
नरेला 425
नेहरू नगर 421
सोनिया विहार 427
बवाना 424
चांदनी चौक 412
रेड जोन में 22 इलाके
इसके अलावा भी दिल्ली के 7 इलाकों का AQI 400 के पार है. करीब 22 इलाके प्रदूषण के रेड जोन में है. यहां AQI 300 से 400 के बीच रिकाॅर्ड किया है. दिल्ली की जहरीली होती हवा का असर लोगों के स्वाथ्य पर पड़ रहा है. सांस लेने में परेशानी, गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बेहद आम हो गई है. प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की ओर कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है.
जानें कैसा रहेगा वेदर
ग्रेटर नोएडा का AQI-418, नोएडा का AQI- 422 और गाजियाबाद का भी AQI-422 है. यह तीनों इलाके प्रदूषण के डार्क रेड जोन में हैं, जो कि खतरनाक श्रेणी में आते है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान धीमी रफ्तार में हवा चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रविवार को भी वेदर का यहीं हाल रहने का अनुमान है.

