Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeबड़ी खबरदिल्ली पुलिस की 48 घंटे में 2882 साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई,...

दिल्ली पुलिस की 48 घंटे में 2882 साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, 5 हजार पुलिसकर्मियों ने की छापेमारी.

असल न्यूज़: साइबर फ्रॉड के खिलाफ दो दिन तक चले ऑपरेशन ‘CyHawk 2.0’ के तहत दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में कई जगह ताबड़तोड़ रेड कर 7015 संदिग्धों से पूछताछ की। 48 घंटे की कार्रवाई में पुलिस ने 7015 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिनमें से 1146 को बाउंड डाउन या गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अफसरों का दावा है कि पिछले महीने ‘CyHawk 1.0’ की तुलना में दोगुने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। इसी तरह 163 फीसदी ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जबकि 125 फीसदी ज्यादा मुकदमे दर्ज किए।

टीम ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को लिंक करने में भी कामयाबी हासिल की। इस बार 110% ज्यादा मामलों को लिंक किया गया है।

5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने की छापेमारी

पुलिस अफसरों ने बताया कि साइबर ठगी की रकम को लेने के लिए इस्तेमाल होने वाले म्यूल अकाउंट्स, बिचौलिए हैंडलर्स और गैरकानूनी फाइनैंशल चैनलों को टारगेट करते हुए 5,000 से ज्यादा पुलिसवालों ने 10 और 11 दिसंबर को दिल्ली और अन्य राज्यों में एक साथ छापेमारी की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments