नई दिल्ली। सर्व चिंतन फाउंडेशन के तत्वावधान में चांदनी चौक के नवनियुक्त निगम पार्षद एवं फाउंडेशन के संरक्षक पर्यावरण विद सुमन गुप्ता का नागरिक अभिनंदन किया गया। कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में आयोजित समारोह में अध्यक्ष संजय वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित भूटानी, उपाध्यक्ष संजय जैन सहित वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने नव निर्वाचित निगम पार्षद सुमन गुप्ता का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि बढते प्रदूषण की रोकथाम के साथ हम सभी नागरिकों को भी जगह जगह वृक्षारोपण करना होगा इतना ही नही इन वृक्षों को जीवित रखने के लिए इनकी प्रतिदिन देखभाल भी करनी होगी। उन्होंने कहा,कि फाउंडेशन के माध्यम से हम सभी ने हजारों वृक्ष अलग-अलग स्थानों पर लगाए हैं, जहां फाउंडेशन के सदस्य उसकी देखभाल में लगे हैं।इस अवसर पर चांदनी चौक भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद गर्ग ने भी वृक्षारोपण किया।

