Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
Homecrime newsजाफराबाद में डबल मर्डर, देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग; दो सगे भाइयों...

जाफराबाद में डबल मर्डर, देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग; दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या.

असल न्यूज़: दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक सनसनीखेज वारदात में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, देर रात करीब 1:40 बजे थाना जाफराबाद क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो चुकी थी।

मृतक की पहचान फजील (31 वर्ष) पुत्र अब्दुल, निवासी गली नंबर 30/8, जाफराबाद के रूप में हुई। इस घटना में फजील का भाई नदीम (33 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों द्वारा उसे तुरंत जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना जाफराबाद में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1)/3(5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं, जो मामले की जांच में सहायक होंगे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments