Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
Homecrime updateजाफराबाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या.

जाफराबाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या.

असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली के जाफराबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में सोमवार देर रात दो सगे भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक भाइयों की पहचान जाफराबाद निवासी नदीम (33) और फजील (31) के तौर पर हुई है। हत्या की वारदात को नदीम और फैजल की बुआ के लड़के असद ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

पुलिस को क्राइम सीन से मिलीं ये चीजें

दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। इस दोहरे मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि वारदात को चार से पांच आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस को मौके से चार तरह के खाली खोल मिले हैं, यानी वारदात में चार तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

मृतकों पर शुरू कर दी फायरिंग

परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने नदीम को करीब 15 और फजील को 20 गोलियां मारी है। वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जाफराबाद पुलिस बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

जांच में आया सामने

घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के लिए क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए । मृतक भाइयों के परिजनों के भी बयान दर्ज किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक बंधुओं की बुआ के बेटे ने रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए कई क्रेक टीमें गठित की गई है।

नदीम 85 फीसदी दिव्यांग थे

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि 15 दिसंबर की रात 1:40 बजे फायरिंग की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को फजील मृत मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फजील और उसके विकलांग भाई नदीम को बदमाशों ने गोलियां मारी है।

नदीम को उसका भाई वसीम स्कूटी से जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले गया है। एक दूसरी पुलिस टीम को अस्पताल भेजा गया। जहां पता चला कि नदीम की भी मौत हो चुकी है। नदीम 85 फीसदी दिव्यांग थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments