Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homecrime newsशशि गार्डन में बीड़ी की तलब में युवक की पीट-पीटकर हत्या

शशि गार्डन में बीड़ी की तलब में युवक की पीट-पीटकर हत्या

असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के शशि गार्डन इलाके में बीड़ी के झगड़े में 32 साल के मनोज ने 28 साल के दीपक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हालांकि पांडव नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी शशि गार्डन निवासी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल बांस की डंडी भी बरामद कर ली है।

क्राइम का है मृतक का बैकग्राउंड
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक दीपक के परिवार में दो भाई और एक बहन है। मृतक के परिवार का बैकग्राउंड भी क्राइम का है। उसके दो भाई जेल में है। ईस्ट जिला के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 17 दिसंबर की रात 1:24 पर पांडव नगर पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी कि शशि गार्डन बस स्टैंड, हनुमान मंदिर साइड, यहां एक आदमी मरा पड़ा हुआ है।

पुलिस के पहुंचने से पहले घायल को ले जाया गया
सूचना के बाद तुरंत एसआई लवकांत, एएसआई विपिन कुमार मौके पर पहुंचे। मौके पर झुग्गी नं. 248, शशि गार्डन के पास पहुंचने पर घटना स्थल पर भारी मात्रा में खून फैला हुआ पाया गया। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि घायल व्यक्ति को पीसीआर वैन द्वारा पहले ही एलबीएस अस्पताल ले जाया जा चुका है।

आंख और चेहरे पर थी कई चोटें
एएसआई विपिन कुमार घटनास्थल पर ही रहे जबकि एसआई लवकांत एलबीएस अस्पताल पहुंचे। वहां पता चला कि युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उनकी पहचान जवाहर मोहल्ला शशि गार्डन निवासी दीपक (28) के तौर पर हुई। मृतक के माथे तथा दाहिनी आंख/चेहरे पर गंभीर चोटें आई थी। हालांकि घटना स्थल तथा अस्पताल में प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश की गई। लेकिन कोई नहीं मिला।

पूछताछ करने पर स्वीकार किया मर्डर
इसी दौरान क्राइम टीम एवं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। उसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। फिर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी मनोज की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। वह पेशे से नाई का काम करता है। पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात स्वीकार किया।

बीड़ी पर शुरू हुई थी कहासुनी
उसने बताया कि मृतक दीपक के साथ बीड़ी के झगड़े में कहासुनी हो गई थी। झगड़े के दौरान मृतक ने उसे धमकाया और उसकी गर्दन पकड़ ली। गुस्से में आकर मनोज ने पास में पड़ी लकड़ी बांस की डंडी उठाकर दीपक के सिर पर बार-बार वार किया, जिससे दीपक गिर पड़ा और बेहोश हो गया। उसके बाद वह फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments