Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeDelhi NCRGD गोयनका ला-पेटीट, पीतमपुरा द्वारा ‘ज़ाइलोपिया 2025-26: उड़ान – ब्रेकिंग बाउंड्रीज’ वार्षिक...

GD गोयनका ला-पेटीट, पीतमपुरा द्वारा ‘ज़ाइलोपिया 2025-26: उड़ान – ब्रेकिंग बाउंड्रीज’ वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया

असल न्यूज़: दिल्ली में स्थित एयरफोर्स ऑडिटोरियम में दिल्ली के अग्रणी प्री-स्कूलों में शुमार GD गोयनका ला-पेटीट, पीतमपुरा ने अपने वार्षिक दिवस समारोह ‘ज़ाइलोपिया 2025-26: उड़ान – ब्रेकिंग बाउंड्रीज’ का भव्य किया गया। वर्ष 2012 में स्थापित यह संस्थान पिछले 14 वर्षों में गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा का मजबूत स्तंभ बनकर उभरा है।

कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों ने अद्भुत उत्साह, आत्मविश्वास और जोश के साथ भाग लिया, जबकि 600 से अधिक दर्शक बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय का संचालन दूरदर्शी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स – कमल कुमार गुप्ता, पी.आर. गुप्ता, योगेश गुप्ता और विजेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। विद्यालय की प्रगति में अहम भूमिका निभाने वाली हेड हेडमिस्ट्रेस दीपिका आर्य के नेतृत्व में स्कूल बच्चों को एक सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध वातावरण प्रदान कर रहा है,

जहाँ नन्हे बच्चे आत्मविश्वास के साथ सीखते और बढ़ते हैं। इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि शिखा भट्ट और डॉ. संगीता भाटिया उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने बच्चों की ऊर्जा, अनुशासन और सटीकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में भारती रखेजा और ललिता मेहता शामिल रहीं। ‘ज़ाइलोपिया 2025-26’ महिलाओं की शक्ति और उपलब्धियों को समर्पित एक प्रेरणादायक प्रस्तुति रही, जिसमें कल्पना चावला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारतीय महिला क्रिकेट टीम सहित विभिन्न क्षेत्रों की महिला दिग्गजों को समर्पित किया गया। रंग-बिरंगी पोशाकों, आकर्षक मेकअप और भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने यह साबित कर दिया कि GD गोयनका ला-पेटीट बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और आत्मविश्वास को सशक्त रूप से आकार दे रहा है।

यह वार्षिक उत्सव न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर ‘उड़ान’ का सशक्त प्रतीक भी रहा। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की समर्पित एडमिन टीम –शिखा अरोड़ा, अनु सेठी, राधना शुक्ला, अनन्या कुकरेजा, कृतिका दुग्गल एवं लवीना का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की असली ताकत इसकी 30 शिक्षकों और 35 सपोर्ट स्टाफ की मेहनती टीम है, जिनकी लगन हर प्रस्तुति में साफ झलक रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments