Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homecrime newsमुंडका में फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग

मुंडका में फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग

असल न्यूज़। राजधानी दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री और गोदाम में लगी आग 29 घंटे बाद भी पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है। अभी भी 30 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम कूलिंग करने में जुटी हुई है। हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल करके लोहे के गेट, गार्डर इत्यादि को काटकर और उनमें छेद करके उसके अंदर पानी की बौछार कर सुलगती आग को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है।

आग का चपेट में आ गया पूरा हिस्सा
आग वीरवार दोपहर लगी थी, जिसमें लगभग 1250 स्क्वायर यार्ड का हिस्सा पूरी तरीके से चपेट में आ गया था। गुरुवार आधी रात पूरा स्ट्रक्चर ही नीचे गिर गया था। मिली जानकारी के अनुसार, दो लेयर का मलबा वहां जमा हो गया है। देर रात मौके पर फायर कंट्रोल रूम की ओर से असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर रवि नाथ को भेजा गया था।

निचले हिस्से में रुक रुककर जल रही आग
शुक्रवार को जसोला से स्टेशन ऑफिसर सरवन लाल मीणा और उसके बाद मोती नगर से बत्ती लाल मीणा को भेजा गया। मुंडका थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। पता चला कि ऊपरी हिस्से की आग को तो फायरकर्मियों ने बुझा दिया है। लेकिन निचले हिस्से में लगी आग के अंदर प्लास्टिक मटीरियल, पेंट, थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ रुक-रुककर जल रहे हैं।

मलबा हटाने में लग सकता है ज्यादा समय
इससे धुआं निकल रहा है और आग बुझाने में वक्त लग सकता है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि जब तक पूरी तरह से कूलिंग नहीं हो जाएगी और गरम लोहा ठंडा नहीं हो जाएगा, तब तक मलबा हटाने में भी समय लग सकता है। मलबा हटाने के दौरान टीम को यह सावधानी बरतनी होगी कि कहीं कोई उसके अंदर ट्रैप तो नहीं हो गया हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments