असल न्यूज़: रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में एक निर्माण सामग्री के गोदाम में काम करने वाले मजदूर की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के ही एक साथी को गिरफ्तार किया है, जो वारदात के बाद फरार होकर बिहार भागने की फिराक में था। आरोपी मुंशी राय है।
रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 19 दिसंबर को प्रेम नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मजदूर के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल मजदूर, जिसकी पहचान मुकेश मंडल (निवासी बांका, बिहार) के रूप में हुई। अस्पताल में मुकेश मृत घोषित कर दिया। मुकेश दिल्ली में एक कंस्ट्रक्शन मटेरियल के गोदाम में मजदूरी करता था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पाया कि मुकेश के साथ काम करने वाले दो अन्य मजदूर, मुंशी राय और विशु राय, घटना के बाद से ही लापता थे। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए जाल बिछाया। दोनों संदिग्धों को बिहार जाने वाली एक ट्रेन से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी मुंशी राय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

