असल न्यूज़: नांगलोई इलाके में झगड़े का बदला लेने के लिए तीन छात्रों ने दसवीं कक्षा के एक छात्र पर स्कूल में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को शिक्षक ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसकी पहचान प्रेम नगर निवासी 17 साल के योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने हमले के चश्मदीद दोस्त के बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छात्रों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक योगेश नांगलोई स्थित एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है।
20 दिसंबर की दोपहर नांगलोई थाना पुलिस को अस्पताल से एक स्कूली छात्र को चाकू मारे जाने के बाद भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली। स्कूल पहुंची पुलिस ने देखा कि घायल छात्र योगेश का इलाज चल रहा है। उसके शरीर पर चाकू के तीन घाव थे। गंभीर रूप से घायल होने की वजह से वह बयान देने की हालत में नहीं था।
पुलिस को उसका एक दोस्त मिला जिसने बताया कि कुछ दिन पहले योगेश का कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र से झगड़ा हो गया था। 20 दिसंबर की दोपहर कक्षा में सभी मौजूद थे। इसी दौरान झगड़ा करने वाले छात्र के दो दोस्तों ने उसे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया। योगेश ने उसे और उसके एक दोस्त को भी साथ चलने के लिए कहा। तीनों उसे स्कूल के एक बिल्डिंग में ले गए।
फिर झगड़ा करने की बात को लेकर कहासुनी करते हुए योगेश को जान से मारने की धमकी देने लगे। तीनों ने फिर योगेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच बचाव करने की कोशिश करने पर तीनों आरोपियों ने चाकू मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। घटना की जानकारी उन लोगों ने एक शिक्षक को दी। शिक्षक गंभीर रूप से घायल योगेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने तीनों नाबालिगों के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

