असल न्यूज़: वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के सशक्तिकरण, शहीद परिवारों के आत्मनिर्भर भविष्य के निर्माण तथा युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से 12 कुमाऊँ रेजिमेंट, पिथौरागढ़ के तत्वावधान एवं आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से पंचशूल वीर नारी आवास परिसर में बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आर्मी वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन, पिथौरागढ़ के वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष श्री आनंद पांडे, सचिव श्रीमती दीपा पाण्डेय तथा 12 कुमाऊँ रेजिमेंट के वरिष्ठ अधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। इस प्रकार के दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता बताया।
आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर वीर नारियों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए निःशुल्क एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे उन्हें आधुनिक तकनीकी कौशल से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
यह बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को कंप्यूटर की मूलभूत थ्योरी के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान भी प्रदान करेगा। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें आगे रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। 
12 कुमाऊँ रेजिमेंट के अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम वीर नारियों एवं उनके परिवारों के सम्मान, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम हैं।

