Sunday, January 11, 2026
Google search engine
Homeबड़ी खबरदिल्‍ली पुलिस का नए साल से पहले बड़ा ऑपरेशन, 285 अपराधी दबोचे,...

दिल्‍ली पुलिस का नए साल से पहले बड़ा ऑपरेशन, 285 अपराधी दबोचे, 1000 से पूछताछ.

असल न्यूज़: दिल्‍ली पुलिस ने नए साल से पहले देश की राजधानी में ऑपरेशन आघात शुरू किया है. इस ऑपरेशन का मकसद दिल्‍ली के क्राइम पर लगाम लगाना है. इस ऑपरेशन में तहत अब तक 285 से ज्‍यादा अपराधियों को हिरासत में लिया जा चुका है. वहीं, 1000 से ज्‍यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गए अपराधियों के पास से 21 हथियार, 12 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें, 7 किलो गांजा और करीब ढाई लाख कैश बरामद हुआ है.

दिल्‍ली पुलिस का ये ऑपरेशन आघात 3.0 है. इस बार दिल्‍ली पुलिस ने अब 285 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 116 कुख्‍यात अपराधी हैं. इनसे भारी मात्रा में हथियार और लूटा हुआ सामान भी बरामद किया गया है. इनसे 310 मोबाइल और 231 दोपहिया वाहन भी शामिल हैं.

क्‍या-क्‍या बरामद हुआ?

21 कंट्री मेड पिस्टल20 जिंदा कारतूस27 चाकू जब्त किए गए6.01 किलोग्राम गांजा12,258 क्वार्टर अवैध शराब जुआरियों से 2,30,990 रुपये नकद जब्त किए310 मोबाइल फोन231 दोपहिया वाहन और 1 चारपहिया वाहन

दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ समय-समय पर ऑपरेशन चलाती रहती है. इसके तहत संगठित अपराधियों को खास तौर पर निशाने पर लिया जाता है. इस बार भी ऑपरेशन आघात-3.0 में संगठित अपराधियों को निशाने पर लिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments