Sunday, January 11, 2026
Google search engine
HomeDelhi NCRरोहिणी सेक्टर-20 पार्क के छठ घाट में 3 फीट पानी, अब भी...

रोहिणी सेक्टर-20 पार्क के छठ घाट में 3 फीट पानी, अब भी नहीं हुई सफाई.

असल न्यूज़: रोहिणी सेक्टर-20 में डिस्ट्रिक्ट पार्क का आधा हिस्सा पिछले कई महीनों से पानी में डूबा हुआ है। मॉनसून की बारिश का पानी पार्क के एक हिस्से में जमा हो गया है, जबकि दूसरे हिस्से में बने छठ घाट का पानी अभी तक नहीं निकाला गया है। इसके चलते पार्क में खेलने आने वाले बच्चों और टहलने आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

मॉनसून खत्म हुए ढाई महीने से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन पानी अभी तक नहीं निकाला गया है। छठ घाट से पानी न निकालने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। पिछले साल इसी जगह एक बच्चा डूब गया था। लगातार पानी जमा रहने से इलाके में मच्छरों से होने वाली बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

रोहिणी सेक्टर-20, पूठ कलां, कैलाश विहार, अमन विहार, सुल्तानपुरी, कृष्णा विहार और करण विहार के लोग इस पार्क में कसरत और टहलने आते हैं। चूंकि पार्क ढलान पर बना है, इसलिए हर मॉनसून में इसका एक बड़ा हिस्सा पानी में डूब जाता है। पांच एकड़ में फैले इस पार्क का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा पानी से भरा रहता है। पानी पर काई तैरती हुई दिखती है। इसके चलते पार्क की घास और पौधे भी खराब हो रहे हैं।

छठ घाट में कई फीट पानी

छठ पूजा के डेढ़ महीने बाद भी डिस्ट्रिक्ट पार्क में बने छठ घाट का पानी नहीं निकाला गया है। पार्क में बने छठ घाट में लगभग डेढ़ से तीन फीट पानी भरा हुआ है, जो पार्क में खेलने वाले बच्चों के लिए खतरनाक है। पानी जमा होने के कारण बच्चों समेत कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। पिछले साल पानी से भरे छठ घाट में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। बड़ी संख्या में छोटे बच्चे पार्क में क्रिकेट और दूसरे खेल खेलने आते हैं। क्रिकेट खेलते समय गेंद अक्सर छठ घाट में जमा पानी में गिर जाती है। बच्चे पानी से गेंद निकालते भी हैं। लोगों को बच्चों के साथ किसी अनहोनी घटना की आशंका सता रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments