Sunday, January 11, 2026
Google search engine
Homeस्वास्थ्यघना कोहरा, जहरीली हवा... दिल्ली एनसीआर में मौसम की मार.

घना कोहरा, जहरीली हवा… दिल्ली एनसीआर में मौसम की मार.

असल न्यूज़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली और एनसीआर के अन्य इलाकों में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार की सुबह विजिबिलिटी सौ मीटर से भी कम रही. ठंड और कोहरे से जूझ रही जनता को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कई जगह बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई. दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 383 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. कुल मिलाकर दिल्ली के करीब 15 एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड हुई है, उनमें आनंद विहार, चांदनी चौक, आईटीओ और सिरीफोर्ट शामिल हैं. 

कई जगह एक्यूआई 400 के पार भी रिकॉर्ड किया गया है. विजिबिलिटी कम होने की वजहसे सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं. वहीं, रेल औरहवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सौ से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं और छह ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य बताई जा रही है. हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से यह अपील की है कि अपनी फ्लाइट से संबंधि अपडेटेड जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें. एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से यात्रियों की पूरी सहायता की बात भी जारी बयान में कही गई है.  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments