असल न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहशह का माहौल। रोहिणी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी के घर और कार को निशाना बनाते हुए करीब 25 राउंड फायरिंग की। जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया। यह मामला 2 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजे का हैं। सूचना के अनुसार, PS बेगमपुर में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि तीन लड़के एक बाइक पर आए और अंधाधुंध गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
बाइक पर सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
मोटरसाइकिल पर सवार लड़कों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाया। जिस पर उन्होंने एक के बाद एक करीब 2 दर्जन गोलियां बरसाई। यह घटना रोहिणी के सेक्टर-24 इलाके की है। रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रंगदारी का बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद डीलर के पास व्हाट्सएप पर मैसेज किया है कि अभी तो गाड़ी पर गोली चलाई है अगर पैसे नहीं दिए तो आगे गोली तेरे परिवार वालों पर चलेगी।
घर के बाहर खड़ी कार को बनाया निशाना
मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची, जहां एक नीली टोयोटा इनोवा मिली, जिसकी सामने की विंडशील्ड पर गोली के निशान थे। हालांकि, इस घटना के किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने जबरन वसूली और फायरिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। क्राइम और एफएसएल टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं। साथ ही पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी गई है। शुरुआती जांच में हमले के पीछे विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर भाऊ गैंग का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।
कुछ दिन पहले 3 करोड़ की फिरौती की मांग
मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता के मुताबिक कुछ दिन पहले 3 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इसके अलावा, उसने यह भी बताया कि गोली चलाने के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज किया है कि अभी तो गाड़ी पर गोली चलाई है अगर पैसे नहीं दिए तो आगे गोली तेरे परिवार पर चलेगी। शिकायतकर्ता ने कहा कुछ दिन पहले एक कॉल आया था और वो खुद को एक बड़ा गैंगस्टर बताया और जबरन वसूली के तौर पर मोटी रकम की मांगी थी। मांग पूरी न होने पर गैंगस्टर ने दहशत फैलाने के लिए घर पर गोलियां चलवाई।

