Friday, January 9, 2026
Google search engine
Homeबड़ी खबरनरेला में फैक्टरी में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दमकलकर्मी मौके...

नरेला में फैक्टरी में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दमकलकर्मी मौके पर

असल न्यूज़: बाहरी-दिल्ली के नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जूता-चप्पल बनाने वाली एक फैक्टरी में आज भीषण आग लग गई। फैक्टरी नंबर B-2568 में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के कुछ ही देर बाद लपटें तेज़ी से फैल गईं और फैक्टरी की तीनों मंज़िलों पर आग फैल गई। आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लपटें काफी ऊंचाई तक उठती दिखीं, जिन्हें दूर-दूर से देखा गया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर भेजे। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आग बुझाने का काम जारी है और आसपास के इलाके को एहतियातन खाली कराया गया है।

राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय फैक्टरी में मौजूद मज़दूर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, फैक्टरी में रखे कच्चे माल और तैयार माल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments