असल न्यूज़: तुर्कमान गेट इलाके में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान और उसके दौरान हुए पथराव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी के साथ इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 11 हो गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर सभी की पहचान की जा रही है और आगे भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
रामलीला मैदान की ओर से भी जारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
बुधवार तड़के MCD द्वारा रामलीला मैदान की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। इसी दौरान तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाए जाने को लेकर उपद्रव भड़क गया था। पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हुई, पत्थरबाज़ी हुई जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
मौलाना खालिद बोले – “निर्दोष पर कार्रवाई न हो”
तुर्कमान गेट पर हुए तनाव के बाद मौलाना खालिद रशीद ने शांति की अपील की है। उन्होंने कहा, “कानून अपना काम करे, लेकिन किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।”

