Friday, January 9, 2026
Google search engine
HomeDelhi NCRलोनी में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में ताला बंदी कर ग्रामीणों ने...

लोनी में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में ताला बंदी कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

असल न्यूज़: लोनी। मीरपुर हिंदू गांव स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के विरोध में धरने पर बैठे मीरपुर समेत आसपास गांव के ग्रामीणों को प्रशासन की टीम का सामना करना पड़ा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के गेट पर ताला लगाकर बैठे ग्रामीणों को प्रशासन ने जबरन हटाया। इस दौरान ग्रामीण और पुलिस आमने सामने आ गए। पुलिस पर कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेने का आरोप है। नगर पालिका ने मामले में पुलिस को शिकायत दी है।

मीरपुर हिंदू गांव में नगर पालिका की ओर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया गया हैं। इस प्लांट में लोनी के कूड़े का निस्तारण किया जाना था। गांव के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

प्रवीन कुमार निवासी मीरपुर गांव ने बताया कि इस प्लांट के चलते गंदगी का अंबार लग जाएगा। इसके विरोध में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे है। इससे पहले ग्रामीण गनौली गांव स्थित लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर जाकर उनसे मिले थे।

उन्होंने प्लांट का विरोध किया था। इसके विरोध में आसपास के गांव के लोग भी धरने पर बैठ गए हैं। बुधवार को पुलिस और प्रशासन की टीम धरना स्थल पहुंची पुलिस की टीम जबरन गेट का ताला खुलवाने लगी और धरने पर बैठे लोगों को उठाने लगी। ग्रामीण और पुलिस की बीच नोक झोंक हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन ग्रामीणों को हटाकर ताला खोल दिया।

पूर्व प्रधान मोनू समेत छह से सात ग्रामीणों को हिरासत में लेकर थाने ले गए है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस कुछ ग्रामीणों से बात करने के लिए थाने में बुलवाया गया था। किसी भी ग्रामीण को हिरासत में नहीं लिया गया है। ग्रामीणों को समझाया गया है। कुछ लोगों ने ग्रामीणों को भड़का दिया है। इस मामले में प्लांट को बंद करने को लेकर लोनी नगर पालिका ने ट्रॉनिका सिटी थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments