Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeDelhi NCRपश्चिमी दिल्ली में गूँजेगी 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की गूँज: जम्मू-कश्मीर के युवाओं...

पश्चिमी दिल्ली में गूँजेगी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की गूँज: जम्मू-कश्मीर के युवाओं संग अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य आगाज़

असल न्यूज़: मेरा युवा भारत’ (MY Bharat), (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार ) पश्चिमी दिल्ली द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक के कुशल नेतृत्व में 13 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (NSS यूनिट), नई दिल्ली में होगा।

जम्मू-कश्मीर के युवाओं का भव्य स्वागत

इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों— उधमपुर, किश्तवाड़, डोडा, कठुआ और अनंतनाग के युवा प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। ये युवा दिल्ली और अन्य राज्यों के युवाओं के साथ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत साझा करेंगे।

राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक एकता का संगम

जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्र के विकास में योगदान देने वाले विभिन्न राज्यों के युवाओं की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति को साझा परंपराओं और मूल्यों के माध्यम से जोड़ना ही हमारा उद्देश्य है। जम्मू-कश्मीर के युवाओं के साथ यह संवाद राष्ट्रीय एकता और अखंडता को एक नई मजबूती प्रदान करेगा।”

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां:

पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा:

* भाषाई मेलजोल: युग्मित राज्यों की भाषा सीखना (20 मानक वाक्य)।

* सांस्कृतिक विनिमय: पारंपरिक वेशभूषा परेड, लोक कलाओं की प्रस्तुति और क्षेत्रीय फिल्मों का प्रदर्शन।

* पाक कला (Cuisine Sharing): युवाओं द्वारा अपने राज्यों के पारंपरिक व्यंजन बनाना और एक-दूसरे के साथ साझा करना।

* शारीरिक एवं सामाजिक कार्य: कार्य शिविर (श्रमदान), योग, पाद यात्रा, प्रभात फेरियाँ और स्वच्छता अभियान।

* संवाद: स्थानीय परिवारों और युवा क्लबों के साथ बातचीत के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments