असल न्यूज़: आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक इमारत की तीसरी मंजिल पर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा एक युवक संदिग्ध हालात में नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दोस्तों ने उस छत से धक्का देकर गिरा दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में छत से युवक के गिराने का कोई सबूत नहीं मिला है।
इस मामले में पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक की पहचान 25 वर्षीय भविष्य के रूप में हुई है। जो एक मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करता था।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को आदर्श नगर थाना पुलिस को दीप चंद बंधु अस्पताल से शाम लगभग 7:40 बजे इस घटना के बारे में जानकारी मिली। बताया गया कि आजादपुर, रेलवे रोड निवासी भविष्य को बेहोशी की हालत में उसका दोस्त वंश लेकर आया है। वंश ने बताया कि भविष्य छत से गिर गया है। पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि भविष्य की मौत हो गई है।
वहीं, पीड़ित परिवार ने भविष्य के दोस्तों पर छत से गिराने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में पता चला कि घटना के समय चार दोस्त लालबाग स्थित 21 वर्षीय ललित के घर की छत पर पार्टी कर रहे थे। छत पर शादी नगर निवासी नितेश तोमर, वंश, शादीपुर निवासी कनिष्क व मृतक भविष्य मौजूद था।

