असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आरके फिटनेस जिम पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। गोलियां जिम के शीशे पर लगी हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पश्चिम विहार इलाके में जिस जिम पर यह फायरिंग हुई है, वह रोहित खत्री नाम के शख्स पर बताया जा रहा है। रोहित खत्री इंफ्लुएंसर है, जो कि सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं। जिम पर हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। वहीं दिल्ली पुलिस मौके पर मौजदू है और इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रोहित खत्री के जिम पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। रणदीप पोस्ट कर कहा, कि पश्चिम विहार में रोहित खत्री के जिम पर हो फायरिंग हुई है वह मैनें रणदीप मलिक और अनिल पंडित यूएसए ने करवाई है।
रणदीप मलिक ने बताया कि उसने रोहित को कॉल किया था, जो उसने नहीं उठाई। लॉरेंस गैंग के शूटर ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने अगले टाइम फोन नहीं उठाया तो उसे धरती से उठवा देंगे।
बोलके नहीं करके दिखाएंगे
रणदीप मलिक ने पोस्ट में आगे लिखा, जो भी लॉरेंस भाई के दुश्मन है वो आजीवन दुश्मन ही रहेंगे मरते दम तक। अपने भाई के लिए जिंदा हूं। मैं बोल के नहीं करके दिखाने में विश्वास रखता हूं।

