असल न्यूज़: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में गुरुवार सुबह ऐसा खूनी तांडव हुआ, जिसने पूरे पूर्वी दिल्ली को हिला कर रख दिया। घोषित बदमाश मुकेश (40) की निर्मम चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसे सार्वजनिक शौचालय के पास घेरकर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
ब्लॉक-18 में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों ने जब मुकेश को खून से सना हुआ पड़ा देखा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
CCTV में कैद हुए कातिल?
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश, गैंगवार और बदले की आशंका जताई जा रही है।
घोषित बदमाश था मृतक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुकेश पहले से ही अपराध की दुनिया का जाना-पहचाना नाम था। ऐसे में हत्या को लेकर अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और आपसी दुश्मनी की भी जांच की जा रही है।
दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग दहशत में हैं और इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

